भारत किस वर्ष ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ
A) 1941
B) 1944
C) 1947
D) 1948
C) 1947
भारत में संविधान दिवस कब मनाया जाता है? A) 15 अगस्त B) 26 जनवरी C) 26 नवंबर D) 2 अक्टूबर
B) 26 जनवरी
महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम क्या था?
A) बेताल
B) चेतक
C) हम्पी
D) चीता
B) चेतक
भारत में नमक सत्याग्रह आंदोलन किसने शुरू किया?
A) जवाहर लाल नेहरू
B) महात्मा गांधी
C) बी आर अंबेडकर
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B) महात्मा गांधी
राष्ट्रीय प्रतीक पर आदर्श वाक्य_______ है?
A) 'सत्यमेव जयते'
B) 'वृक्षो रक्षित रक्षितः'
C) 'वंदेमातरम्'
D) 'जय हिंद'
A) 'सत्यमेव जयते'
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज कौन फहराता है?
A) प्रधानमंत्री
B) राष्ट्रपति
C) राज्यपाल
D) मुख्य न्यायाधीश
A) प्रधानमंत्री
भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
A) बी.आर. अम्बेडकर
B) सरदार पटेल
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
D) सरोजिनी नायडू
C) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
प्रसिद्ध नारा "जय जवान जय किसान" किस भारतीय नेता ने दिया था?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) इंदिरा गांधी
C) लाल बहादुर शास्त्री
D) सरदार पटेल
C) लाल बहादुर शास्त्री
जलियाँवाला बाग हत्याकांड कब हुआ था?
(A) 10 अप्रैल 1917
(B) 13 अप्रैल 1918
(C) 9 अप्रैल 1916
(D) 13 अप्रैल 1919
(D) 13 अप्रैल 1919
भारत की राजधानी से होकर बहने वाली नदी का नाम क्या है?
A) गंगा
B) यमुना
C) गोदावरी
D) सिंधु
B) यमुना
स्वतंत्रता के बाद भारत के पहले गवर्नर जनरल कौन थे?
A) सी. राजगोपालाचारी
B) लुई माउंटबेटन
C) आर्चीबाल्ड वेवेल
D) जवाहरलाल नेहरू
B) B) लुई माउंटबेटन
"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा" यह प्रसिद्ध नारा किसका है?
A) सुभाष चंद्र बोस
B) मंगल पांडे
C) भगत सिंह
D) चंद्रशेखर आज़ाद
A) सुभाष चंद्र बोस
1947 में भारत के किस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पलायन हुआ?
A) पंजाब
B) महाराष्ट्र
C) गुजरात
D) बंगाल
A) पंजाब
दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति किस भारतीय नदी के किनारे स्थित है?
A) सतलुज
B) गंगा
C) ब्रह्मपुत्र
D) नर्मदा
D) नर्मदा
भारत की सशस्त्र सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर का नाम बताइए।
A) प्रधानमंत्री
B) रक्षा मंत्री
C) राष्ट्रपति
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
C) राष्ट्रपति
निम्नलिखित में से किस स्वतंत्रता सेनानी की 1950 में मृत्यु हो गई?
A) बी.आर. अम्बेडकर
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) सरदार वल्लभभाई पटेल
D) जवाहर लाल नेहरू
C) सरदार वल्लभभाई पटेल
जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने अपनी नाइटहुड की उपाधि त्याग दी?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
D) भीकाजी कामा
C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
गोवा में पुर्तगाली शासन किस वर्ष समाप्त हुआ?
A) 1947
B) 1950
C) 1961
D) 1971
C) 1961
भारत के राष्ट्रगान "जन गण मन" में ओडिशा का नाम किस नाम से लिया गया है?
A) उत्कल
B) सिंध
C) द्रविड़
D) विंध्य
A) उत्कल
जंतर मंतर क्या है?
A) एक खगोलीय वेधशाला
B) एक संग्रहालय
C) एक किला
D) एक मुगल उद्यान
A) एक खगोलीय वेधशाला
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर लाल नेहरू द्वारा दिया गया प्रसिद्ध भाषण क्या था ?
A)The Discovery of India भारत की खोज
B)India of My Dreams मेरे सपनों का भारत
C)We shall Overcome हम जीतेंगे
D) Tryst with Destiny नियति से साक्षात्कार
D) Tryst with Destiny नियति से साक्षात्कार
इस आंदोलन को अगस्त आंदोलन भी कहा जाता है?
A) Khilafat Movement खिलाफत आंदोलन
B) Quit India Movement भारत छोड़ो आंदोलन
C) Non Cooperation Movement असहयोग आंदोलन
D) Civil Disobedience Movement सविनय अवज्ञा आंदोलन
B) Quit India Movement भारत छोड़ो आंदोलन
निम्नलिखित में से किस योजना को भारत विभाजन योजना के नाम से जाना जाता है?
A) मैकाले योजना
B) एटली घोषणा
C) मोंटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
D) माउंटबेटन योजना
D) माउंटबेटन योजना
विश्व का सबसे लंबा महाकाव्य कौन सा है?
A) रामायण
B) रामचरितमानस
C) महाभारत
D) हनुमान चालीसा
C) महाभारत