आशावादी
सूत्र
भजन/वचन
1

इस लाइन को कैसे पड़ेंगे, कि positive मैसेज हो?

I CAN apostrophe  (OMIT) T

1

नीचे दिए चित्र में गुरुजी की कौनसी सीख  है?

इस चित्र में गुलाब को जो मसल रहा है, उसी हाथ को गुलाब खुशबू दे रहा है। इससे हम सीखते हैं कि जो हमसे उल्टा चलता है उसी को हम प्यार करें, हमारे मन में उसके प्रति कोई दुर्भावना ना पनपने पाए नही तो वो बदबू बन जायेगा। गुरुजी के वचन जो दुर्भावना पैदा होने से बचाते हैं:

1. अगले का स्वभाव है, हम उसके स्वभाव में नहीं जाएँ 

2.उसने सिर्फ बोला ही तो है, मारा तो नहीं है -बहुत कम कर के दिया है मालिक, शुक्राना मानें 

3.यूँ ही कोई कुछ नहीं कहता, ये शरीर बहुत कुछ गलत कर के आया है, परमात्मा इस रूप में आया है हिसाब किताब पूरा करने 

4.अपनी तरफ देखें क्या आज भी हमारे भाव शुद्ध हैं


1

भजन की कौनसी लाइन नीचे दिए चित्र को सटीक बयान करती है?

यह सागर, ये लहरें, ये झाग और बुदबुदे, कल्पित हैं , जल के सिवाय कुछ नहीं है, अरे मैं हूं आनंद, यह आनंद है मेरा, सिवा मेरा अपने कहीं कुछ नही है

2

कोई आपको यह sign दिखाए तो आप उसको कैसे देखेंगे?


2

नीचे दिए चित्र में गुरुजी का कौनसा सूत्र छिपा है? इस सूत्र से हम क्या सीखते हैं?

कुत्ता भौंका सबने देखा, चोर झांका किसी ने नहीं देखा

जब हमसे कोई उल्टा चलता है तो हम कितना वर्णन करते हैं, शिकायत करते हैं पर किसी के लिए मन में हम क्या comment, criticism, और judgement करते हैं, वो हम किसी को नही बताते। इससे यही सीख मिलती है कि किसी के उल्टा चलने पर उसकी दोष देने के बजाय अपनी checking करें कि हमारे भाव अगले के लिए शुद्ध हुए

2

भजन की कौनसी लाइन नीचे दिए चित्र को सटीक बयान करती है?


इंसाफ का मंदिर है यह भगवान का घर है

3

इस लाइन को कैसे पड़ेंगे, कि positive मैसेज हो?

GOD IS NOW HERE

3

नीचे दिए चित्र में गुरुजी का कौनसा वचन छिपा है? इससे हम क्या सीखते हैं?

 

जीभ पैदा होने से साथ आती है और मरने तक साथ रहती है मुंह में पर दांत आते भी बाद में हैं और टूट भी पहले जाते हैं। इससे यह सीखते हैं कि नम्रता वाला कभी न मरता और कठोर स्वभाव वाला जल्दी टूट जाता है

जीभ कठोर दांतों के बीच भी कितने प्यार से रहती है; दांत भावे उसको काट भी दे पर दांत के टूट जाने पर जीभ उस खाली जगह पर जाकर सहलाती है। ऐसे ही हम कठोर स्वभाव वाले के साथ adjust करके रह सकते हैं, उनके दुख में प्यार करें, उनकी जरूरत पूरी करें

3

भजन की कौनसी लाइन नीचे दिए चित्र को सटीक बयान करती है?


मृग की नाभी में कस्तूरी फिर भी ढूंढा जाए

4

इस लाइन को कैसे पड़ेंगे, कि positive मैसेज हो?

I M POSSIBLE

4

नीचे दिए चित्र में गुरुजी का कौनसा सूत्र छिपा है? इस सूत्र से हम क्या सीखते हैं?

Yesterday is a cancelled cheque, Tomorrow is a promissory note and Today is cash money

पुरानी बातों को याद नहीं करो, उनसे कुछ नही मिलने वाला

कल के लिए कुछ नहीं सोचो, क्योंकि कल पता नही आए या नहीं

हमारे हाथ में केवल आज है, उससे हम अपना आज सुधार सकते हैं

पुराने भोगे सुखों को अगर आज याद करेंगे तो अपने को और दुखी करेंगे, वो समय दुबारा नहीं आएगा, आज के जो सुख मिलें है उनको देखो, पुअरा याद करके तो आज के सुखों को भी ENJOY नहीं करते, पुराने भोगे दुखों को भी याद नहीं करो, उनको याद कर कर के क्यूँ पुराने ज़ख्म कुरेदते हैं, भूल जाओ 

कल जो आने वाला है उसका हमको नहीं पता, उसकी चिंता करेंगे, पता नहीं वैसा हो न हो, हम पहले से ही सोच कर क्यूँ आज भी खराब करें

हमारे हाथ में केवल आज है और अब है, इस समय हम खुश रहें, ज़िंदा हैं, निरोगी शरीर है, दो रोटी पच रही है, गुरु मिला है जो मिले पर नज़र करा रहा है। अगर हम आज खुश नहीं हैं, तो हम कभी भी खुश नहीं रह सकते।