राउंड 1 : भारत – आकार व स्थिति
भारत विश्व का क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन-सा सबसे बड़ा देश है?
सातवाँ
भारत का सबसे दक्षिणी बिंदु (भूमि भाग) कौन-सा है?
कन्याकुमारी
भारत की मानक समय रेखा कौन-सी है?
A3. 82°30′ पूर्व देशांतर
भारत का कुल क्षेत्रफल लगभग कितना है?
लगभग 32.8 लाख वर्ग किलोमीटर
भारत को कितने अक्षांशों और देशांतरों में फैलाव प्राप्त है?
8°4′ उ. से 37°6′ उ. अक्षांश और 68°7′ पू. से 97°25′ पू. देशांतर