राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूप रेखा 2023 में भाषा के सन्दर्भ में कितने लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं ?
5
वीणा-1 में कुल कितने पाठ हैं?
18
प्राथमिक स्तर की गणित किट में कितने प्रकार कि सामग्री है ?
11 प्रकार की
गणित शिक्षण में समेकन और आकलन किस दिवस में किया जाता है ?
दिवस 5
नयी शिक्षा नीति की संरचना क्या है
5+3+3+4
उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में वीणा 1 में कितने पाठ प्रतिस्थापित किये गये हैं?
4
GRR पद्धति के "आप स्वयं करो " को किस ब्लाक में समाहित किया गया है ?
चौथे चरण ,ब्लाक 3 में
संदर्शिका के आधार पर आंकलन ट्रैकर कब भरा जाता है ?
सप्ताहवार
अकादमिक वर्ष 2025-26 में शिक्षा मंत्रालय के सुझावों के आधार पर किन कक्षाओं की निपुण सूची में लेखन की दक्षताओं में बदलाव किया गया है ?
1 और 2
घुमक्कड़ तारक कहानी किस अवधारणा पर आधारित है ?
मित्रता
"नाम में क्या है ?"पाठ में कौन सी अवधारणा समावेशित है ?
अंक व संख्या की
REMEDIAL शिक्षण योजना के क्रियान्वयन के लिए सफ्ताह में किस दिवस, कालांश में और कितना समय दिया गया है ?
योजनानुसार कालांश 3 के अंतिम 20 मिनट
भारत में अब तक कितनी शिक्षा नीतियां बनी हैं ?
3 (1968,1986,2020)
सीखे हुए वर्णों /अक्षरों को जोड़कर शब्द के रूप में पढ़ पाना क्या कहलाता है ?
ब्लेंडिंग
कक्षा 2 में कितने निपुण लक्ष्य ओर उनके सापेक्ष कितनी दक्षताएं है ?
8,14
किसी पाठ को सटीकता ,उपयुक्त गति एवं हावभाव के साथ पढने को क्या कहा जाता है ?
प्रवाहपूर्ण पठन
रिक्त स्थान भरें – निपुण भारत मिशन का लक्ष्य है कि सभी बच्चे कक्षा ______ तक मूलभूत साक्षरता और संख्या ज्ञान में निपुण हों।
3
प्रक्रियात्मक प्रवाह के मुख्य घटक हैं -
सटीकता ,दक्षता ,लचीलापन
कक्षा 3 के लिए दक्षताओं को कक्षा में शिक्षण योजना को कितने शिक्षण उद्देश्यों में बांटा गया है ?
14 दक्षताओं को 57 दैनिक शिक्षण उद्देश्यों में
बच्चों में अवधारणा से सम्बंधित कौशल का विकास कालांश किया जाता है ?
कालांश 1 में